कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के पूराराय गांव के रहने वाले बाइक एजेंसी मालिक का बेटा रहस्यमय तरीके लापता हो गया. बताया जा रहा है कि युवक घर से बाइक से एजेंसी पर सामान देने की बात कहकर निकला था. युवक के घर न पहुंचने पर परिजनों ने इंदरगढ़ थाना में अपहरण की आशंका जताते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके बाद सीओ के नेतृत्व में स्वाट और सर्विलांस टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि युवक के साथ रास्ते में दो व्यक्तियों ने मारपीट की थी. फिलहाल युवक का कोई सुराग नहीं लगा है.
बाइक एजेंसी मालिक का बेटा हुआ लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका - बाइक एजेंसी मालिक का बेटा लापता
यूपी के कन्नौज में एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, युवक के पिता बाइक एजेंसी के मालिक हैं. युवक घर से एजेंसी पर कुछ सामान देने की बात कहकर निकला था. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक की खोज शुरू कर दिया है.
क्या है पूरा मामला
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के पूराराय गांव निवासी सतेंद्र कुमार की नादेमऊ में बाइक एजेंसी है. बीते शुक्रवार को सतेंद्र कुमार का 19 वर्षीय पुत्र आकाश घर से एजेंसी का सामान देने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक युवक एजेंसी नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई. जिसके बाद परिजनों ने युवक की खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. परिजनों ने इंदरगढ़ कोतवाली पहुंचकर अपहरण की आशंका जताते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सीओ तिर्वा दीपक दुबे के नेतृत्व में स्वाट और सर्विलांस टीम को युवक की खोज में लगाया गया है. पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
एजेंसी जाते समय दो युवकों ने की थी मारपीट
बताया जा रहा है कि एजेंसी जाते समय आकाश के साथ दो युवकों ने मारपीट की. मारपीट की घटना गांव की एक युवती ने देख ली थी. जिसके बाद युवती ने लापता युवक के पिता को घटना की जानकारी दी. पुलिस युवक की तलाश में जुटी है. थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही है. सभी बिन्दुओं पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.