कन्नौज:जनपद में शराब के लिए पैसे न देने पर बेटे ने वृद्ध पिता की जमकर पिटाई कर दी. घायल पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में मृतक की पोती ने कोतवाली में तहरीर दर्ज करा दी है. वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
पुत्र ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला
जनपद के बारामऊ बांगर गांव निवासी बाबू सिंह शराब पीने का आदी है. उसने अपने 65 वर्षीय पिता ठाकुर जदुवीर सिंह उर्फ भीकम से शराब पीने के लिए पैसे मांगे. पिता ने बेटे को पैसे देने से इनकार कर दिया. इस बात को लेकर बेटे ने वृद्ध पिता को पीट-पीटकर बेहोश कर दिया. परिजन घायल वृद्ध को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले को लेकर मृतक की पोती ने थाने में तहरीर दर्ज कराई. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.