उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः छह माह बाद फिर से शुरू हुआ समाधान दिवस, डीएम ने सुनी फरियाद - समाधान दिवस का आयोजन

यूपी के कन्नौज जिले में करीब छह महीने बाद मंगलवार को समाधान दिवस की शुरूआत की गई. इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याओं को सुना और निवारण करने का निर्देश दिया. वहीं फरियादियों के अंदर जाने से पहले गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की गई. जिलाधिकारी ने इस मौके पर 110 फरियादियों की शिकायतें दर्ज की. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन बंद कर दिया गया था.

समाधान दिवस पर लोगों की समस्या सुनते जिलाधिकारी
समाधान दिवस पर लोगों की समस्या सुनते जिलाधिकारी

By

Published : Sep 15, 2020, 3:58 PM IST

कन्नौजः कोरोना महामारी की वजह से संपूर्ण समाधान दिवस बंद कर दिया गया था. करीब छह महीने बाद मंगलवार को समाधान दिवस की शुरूआत की गई. फरियादियों के अंदर जाने से पहले गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसके अलावा एक-एक फरियादी को अंदर जाने की अनुमति दी गई. इस मौके पर 110 फरियादयों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई.

मंगलवार को जिले की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते करीब छह माह पहले संपूर्ण समाधान दिवस बंद कर दिया गया था. शासन से आदेश मिलने के बाद डीएम ने तीनों तहसीलों के समाधान दिवस का नया रोस्टर जारी किया था. संपूर्ण समाधान दिवस दोबारा शुरू होने पर फरियादियों ने राहत की सांस ली.

फरियादियों ने समाधान दिवस पर पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई. इस दौरान सबसे पहले फरियादियों की थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइज करने के बाद अधिकारियों से मुलाकात की इजाजत मिली. सदर तहसील में डीएम राकेश कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान तहसील परिसर में खुले में बैठकर अधिकारियों ने शिकायतें सुनी.

डीएम ने बताया कि समाधान दिवस पर 110 शिकायतें आई. जिसमें 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. जबकि बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए गए है. बताया कि भूमि से जुड़ी शिकायतें अधिक रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details