कन्नौजः कोरोना महामारी की वजह से संपूर्ण समाधान दिवस बंद कर दिया गया था. करीब छह महीने बाद मंगलवार को समाधान दिवस की शुरूआत की गई. फरियादियों के अंदर जाने से पहले गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसके अलावा एक-एक फरियादी को अंदर जाने की अनुमति दी गई. इस मौके पर 110 फरियादयों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई.
मंगलवार को जिले की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते करीब छह माह पहले संपूर्ण समाधान दिवस बंद कर दिया गया था. शासन से आदेश मिलने के बाद डीएम ने तीनों तहसीलों के समाधान दिवस का नया रोस्टर जारी किया था. संपूर्ण समाधान दिवस दोबारा शुरू होने पर फरियादियों ने राहत की सांस ली.