उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: बैकफुट पर दिखा प्रशासन, समाजसेवियों को मिलेंगे पास - सामजिक संस्थाएं बांटेगी खाना

संपूर्ण लॉकडाउन के बाद दिहाड़ी मजदूर और गरीब मलिन बस्तियों के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कन्नौज में कुछ सामजिक संसथाओं ने मलिन बस्तियों में खाना और अन्य राहत सामाग्री वितरित करने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी है.

एसडीएम ने पास के लिए संपर्क करने को कहा.
एसडीएम ने पास के लिए संपर्क करने को कहा.

By

Published : Mar 31, 2020, 7:06 PM IST

कन्नौज:लॉकडाउन के दौरान गरीब, मजदूर और मुसाफिरों को भुखमरी से बचाने के लिए भले ही शासन स्तर से अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गईं हो, लेकिन इस जिम्मेदारी का अच्छे से पालन करवा पाने में प्रशासन विफल हो रहा है. ऐसे में कई समाजसेवी और उनके संगठनों ने गरीबों की मदद करने की इच्छाएं जताईं थी, लेकिन अफसरों ने इस ओर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और न ही समाजसेवियों को समाजसेवा करने की अनुमति दी.

ईटीवी भारत ने समाजसेवियों को राहत सामाग्री और लोगों की मदद करने का पास न जारी करने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इस खबर के प्रकाशित होने के बाद सोमवार को प्रशासन बैकफुट पर दिखाई दिया.

एसडीएम शैलेश कुमार ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए समाजसेवियों से आह्नान करते हुए अपील की है कि जो भी गरीबों की बस्ती और मलिन बस्तियों में पका हुआ भोजन वितरित करना चाहते हैं, वह उनके कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं.

ऐसे लोगों को सीमित संख्या में पास दिए जाएंगे. इस मैसेज के साथ ही एसडीएम सदन ने जिला मुख्यालय की कुछ मलिन बस्तियों की सूची भी जारी की है, जहां पहुंचकर समाजसेवी गरीबों में भोजन वितरित कर सकते हैं.

यहां समाजसेवी बांट सकते हैं खाना

मलिन बस्ती का नामपरिवारों की संख्या
चैधरीसराय कॉलोनी पूर्वी 280
चैधरीसराय कॉलोनी पश्चिमी 190
पुरानी पुलिस कॉलोनी 190
ईदगाह कॉलोनी 280
बगिया फजल ईमाम 180
लुधपुरी कॉलोनी 280
नगर कोटि कॉलोनी 190
मौसपुर अल्हड 125
कुतलुपुर 30
अम्बेडकरनगर 25
शेखाना मोहल्ला 20
दीदारगंज मोहल्ला 20

ABOUT THE AUTHOR

...view details