कन्नौज: कोरोना जैसी महामारी के बीच जब लोग घरों में बैठे हैं, तो ऐसे में मोहल्लों की सफाई करने वाले हर दिन ड्यूटी कर लोगों को कोरोना वायरस के खतरे से बचा रहे हैं. इनके काम की सराहना करते हुए समाजसेवियों ने माला पहनाकर सफाई कर्मियों का सम्मान किया और पूरी टीम को भोजन भी कराया.
कन्नौज: सफाई कर्मचारियों का सम्मान, समाजसेवियों ने कराया भोजन - social workers paid respect to the cleaning workers in kannauj
कन्नौज जिले के मकरंदनगर थाना क्षेत्र में समजसेवियों ने सफाई कर्मचारियों को भोजन कराया. साथ ही फूलों का माला पहनाकर स्वागत भी किया.
सफाईकर्मी भी सम्मान के हैं हकदार
जिले के मकरंदनगर थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला कुतुलुपुर में मंगलवार की दोपहर साफ-सफाई करने पहुंचे पालिका कर्मचारियों की टीम का मोहल्ले वालों ने माला पहना कर स्वागत किया. यहां जय मोहन त्रिपाठी, हेमंत त्रिपाठी, अवधेश दुबे, अजीत अवस्थी, अरुण कुमार पांडेय, मनीष तिवारी, अवधेश कुमार राठौर आदि ने सफाई कर्मचारी रवि और उसकी टीम के करीब 12 सदस्यों का माला पहना कर स्वागत किया. समजसेवियों ने सफाई कर्मचारियों को भोजन भी कराया.
जय मोहन त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी के बीच जब लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहे हैं, तो ऐसे में तमाम सफाई कर्मी हम सबको महामारी से बचाने के लिए दिन-रात सफाई के काम मे जुटे हैं. महामारी के बीच यही सफाई कर्मी हम सबके लिए असली हीरो हैं और सम्मान के हकदार भी हैं.