कन्नौजः उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री असीम अरुण मंगलवार को छिबरामऊ निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता मुनीष मिश्रा के आवास पहुंचे. उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान सपा पर जमकर हमला बोला. राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा कि 'अखिलेश यादव ने बांटने वाला काम किया है. अगर जोड़ने वाला काम किया होता तो आज परिवार की यह स्थिति न होती. सब लोग समझ रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य जो कह रहे कोई अचंभे वाली बात नहीं है. उनकी सोच हम सब पहले से जानते है. हम सब लोग जोड़ने वाला काम करते है, विकास का काम करते है'.
भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता मुनीष मिश्रा की बेटी की बुधवार को शादी है. मंगलवार को राज्यमंत्री असीम अरुण ने भाजपा नेता के आवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर उनकी बेटी को वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. इस दौरान राज्यमंत्री ने मीडिया से वार्ता करते हुए सपा पर जमकर हमला बोला. रामचरितमानस पर हो रही बयानबाजी को लेकर कहा कि 'बीजेपी जोड़ने वाला काम कर रही है, जिन्होंने बांटने वाला काम किया 1947 में पाकिस्तान की आज हालत देखो क्या है. जिन्होंने अखंडता के लिए काम किया भारत ने आज हमारी स्थित यह है कि G20 समिट यानी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में पांचवें स्थान पर है. जी-20 की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अध्यक्षता कर रहे है'.