कन्नौज:यूपी में विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है. आचार संहिता के नियमों का पालन कराने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के सामने ही आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. ऐसा ही एक मामला शहर में स्थित पीएसएम पीजी में सामने आया है. यहां पर सदर एसडीएम की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित करने का मामला सामने आया है. स्मार्ट फोन बांटे जाने की भनक लगते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी कॉलेज पहुंच गए. सपा नेताओं ने प्रशासन पर पक्षपात करने व भाजपा के एजेंट के तौर पर काम करने का आरोप लगाया है. वहीं मीडिया कर्मियों के कॉलेज पहुंचने पर एसडीएम बिना कुछ बोले कॉलेज से चले गए. मामला तूल पकड़ने पर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर मामले में FIR दर्ज करने की मांग की है.
इत्रनगरी कन्नौज में तीसरे चरण 20 फरवरी को चुनाव होने है. चुनाव के चलते जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है. जीटी रोड स्थित पीएसएम पीजी कॉलेज में गोपनीय तरीके से करीब 60 से 70 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए. इतना ही नहीं स्मार्ट फोन वितरण के दौरान सदर एसडीएम उमाकांत तिवारी भी मौजूद थे. छात्रों को स्मार्ट फोन वितरण की सूचना मिलते ही सपा नेता मौके पर पहुंच गए. सपाईयों ने आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए फोन बांटे जाने का विरोध किया.
पीएसएम कॉलेज के प्राचार्य अजय सिंह ने बताया कि शासन की ओर से उनको स्मार्ट फोन दिए गए थे. कहा गया था कि आप लोग बिना प्रचार व बिना राजनेता के स्मार्ट फोन वितरित करेंगे. जिस पर छात्रों को फोन कर बुलाया गया था और स्मार्ट फोन वितरित किए गए थे. उन्होंने बताया कि करीब 60-70 छात्र छात्राओं को फोन बांटे गए है. वहीं सपा नेताओं ने प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है.