कन्नौज:सदर कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर कटरी गांव में जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान बनी पनीर की सब्जी दूसरे दिन गर्म कर खाना एक परिवार में मंहगा पड़ गया. परिवार के नौ लोगों ने खाना खाया. जिसमें छह लोगों की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम मरीजों के इलाज में जुटी हुई है.
बासी खाना खाने से एक ही परिवार के छह लोगों की बिगड़ी हालत, तीन गंभीर - बासी खाना
कन्नौज में रात की बासी सब्जी सुबह गर्म करके खाने से एक ही परिवार के छह लोग बीमार हो गए. सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. तीन सदस्यों की हातल गंभीर बनी हुई है.
बीमार परिजन
यह भी पढ़ें:कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 6 छात्राओं की बिगड़ी हालत, कहा- स्कूल में मिलता है खराब खाना
सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने मौके पर पहुंचकर मरीजों का हाल चाल जाना. सीएमएस ने बताया कि कपूरपुर कटरी गांव के सभी लोग है. मांगलिक कार्यक्रम के बाद बासी भोजन नौ लोगों ने खाया था. जिसमें छह लोग की हालत बिगड़ गई थी. तीन की हालत ज्यादा गंभीर थी. फिलहाल सभी मरीज ठीक है.
यह भी पढ़ें:रायबरेली: दूषित खाना खाने से करीब 50 छात्राओं की तबीयत खराब