कन्नौज:जिले में लॉकडाउन के दौरान भी बदर मस्जिद में कुछ लोग सामूहिक रूप से नमाज अदा करते पाए गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें कि दो दिन पहले दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शिरकत करने के बाद जिले में पहुंचे 11 लोगों को ऊपर कार्रवाई की गई थी. इसके बावजूद जिले में कुछ लोग खुद की और दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ करने पर आमादा हैं.
6 लोगों की हुई गिरफ्तारी
चौकी प्रभारी विनीत उपाध्याय ने बदर मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने वाले हरदोई निवासी बिलाल पुत्र जुल्फिकार, असलम पुत्र फहीम, राजू उर्फ मो. गुफरानपुत्र अनवर, इखलाक पुत्र उमर, नफीस पुत्र अब्दुल मजीद और जाबिर पुत्र रमजानी निवासी हाजीगंज समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
प्रशासन हुआ सख्त
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज की घटना को लेकर पुलिस जिले भर में मस्जिदों में चेकिंग अभियान चला रही है. इसको लेकर छिबरामऊ क्षेत्र में एसडीएम गौरव शुक्ला ने पुलिस फोर्स के साथ शहर की कई मस्जिदों को खंगाला.
सौरिख थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, वरष्ठि उपनिरीक्षक राधेकृष्ण पांडेय, सिटी इंचार्ज अभिषेक शुक्ला, उपनिरीक्षक सूरज सिंह यादव, महेशचंद्र मश्रि ने भारी पुलिस बल के साथ नगर सहित कबीरपुर, राजापुर, सरदापुर आदि गांव में स्थित मस्जिदों की चेकिंग की.