कन्नौज : आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ड्राइवर को झपकी आने से तालग्राम थाना क्षेत्र के मछिया गांव के सामने कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में कार सवार छह लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. यूपीडा और पुलिस टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां दो की हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि सभी दिल्ली से प्रतापगढ़ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.
ड्राइवर को झपकी आने पर डिवाइडर में टकराई कार, छह घायल
कन्नौज जिले में सड़क हादसे में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार छह लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला
प्रतापगढ़ जनपद के संगीपुर गांव निवासी अरविंद कुमार अपने परिवार के साथ दिल्ली से प्रतापगढ़ शादी समारोह में शामिल होने सोमवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे होकर जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार तालग्राम थाना क्षेत्र के मछिया गांव के सामने पहुंची. तभी कार चला रहे लालू मिश्रा को झपकी आ गई. इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. कार पलटते ही सवारियों में कोहराम मच गया. यूपीडा टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया.
हादसे में कार सवार अरविंद, शिल्पा मिश्रा, वैष्णवी मिश्रा, लालू मिश्रा, आशीष मिश्रा समेत एक अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. कार को पलटा देख यूपीडा टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने यूपीडा टीम की मदद से घायलों को कार से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां दो की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. जबकि अन्य घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.