कन्नौज:जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. कार सवार परिवार अपने गांव लौट रहा था. घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
रोडवेज बस ने कार को मारी टक्कर, छह घायल - saifai medical college
कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली में रोडवेज़ बस की टक्कर से कार सवार छह लोग घायल हो गए. घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
दरअसल, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के नगला बरी प्रेमपुर निवासी डॉ. सुनील शाक्य अपने परिवार के साथ कार से बाहर गए थे. गुरुवार को वह अपने गांव लौट रहे थे. जैसे ही उनकी कार एनएच-19 स्थित घिलोई गांव के पास पहुंची, तभी दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी. भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई.
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से नगला दिगलू स्थित सौ शैय्या अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया. यहां पांच की हालत गंभीर होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. इसमें अभिनव शाक्य समेत पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि अभिनव रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है. हाल ही में वह गांव आया था.