पुलिस टीम पर पथराव करने वाले छह गिरफ्तार - पुलिस पर पथराव में 10 नामजद व 50 अज्ञात पर मुकदमा
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में छेड़छाड़ के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर आरोपी पक्ष ने पथराव कर दिया था. मामले में 10 नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
कन्नौजःजिले कीसदर कोतवाली के चौराचांदपुर गांव में किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपियों को पकड़ने गई टीम पर पथराव कर दिया गया था. साथ ही आरोपी पक्ष ने पुलिस के सामने अवैध असलाह भी लहराए थे. पुलिस ने पथराव करने के मामले में 10 नामजद व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पथराव व मारपीट करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
क्या है पूरा मामला
बीते रविवार की शाम मढ़हरपुर गांव निवासी कुछ लोगों ने चौराचांदपुर गांव में एक किशोरी के साथ छेड़खानी कर दी थी. जिसके बाद दो समुदाय आमने सामने आ गए थे. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के नूरआलम, जलालुद्दीन, इनायपुर गांव निवासी अंकित व ठठिया गांव निवासी जयचंद पर छेड़खानी का आरोप लगाया था. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर चौराचांदपुर गांव पहुंची थी. तभी आरोपियों के गांव के दर्जनों लोगों को बुला लिया था. आरोपियों व उनके समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला बोलते हुए पथराव कर दिया था. साथ ही पुलिस के सामने अवैध असलाह भी लहराए थे.
10 नामजद व 50 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज
सदर कोतवाल विकास राय ने मढ़हारपुर गांव निवासी नूरआलम, शमसुद्दीन, जलालुद्दीन, हसरुद्दीन, अमरुद्दीन, मोहसिन, मुन्ना खां, जुम्मन खान, इनायतपुर गांव निवासी अंकित दोहरे व ठठिया गांव निवासी जयचंद समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
इन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी नूरआलम, शमसुद्दीन, हसरुद्दीन, जमालुद्दीन, असमुद्दीन व मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है.