उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हादसे में हुई थी युवक की मौत, बहन ने लगाया हत्या का आरोप - kannauj latest news in hindi

यूपी के कन्नौज जिले में बुधवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी. युवक की बहन ने भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर मामले की जांच की गुहार लगाई है.

etv bharat
बहन ने लगाया हत्या का आरोप

By

Published : Apr 3, 2021, 9:16 PM IST

कन्नौज:जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास बुधवार की रात युवक की आवार मवेशियों के झुंड से टकराने से मौत हो गई थी. वहीं, दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया था. युवक के परिजनों ने सड़क हादसा मानने से इनकार कर दिया है. परिजनों को आशंका है कि युवक की मौत सड़क हादसा की वजह से नहीं हुई है, बल्कि हत्या की गई है और हादसे का रूप दिया गया है. युवक की बहन ने पुलिस को भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर मामले की जांच की गुहार लगाई है.

इसे भी पढ़ें-युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप


यह है पूरा मामला

सौरिख थाना क्षेत्र के रौपालपुर गांव निवासी सोनू भदौरिया गांव के ही दोस्त प्रदीप के साथ बुधवार रात अस्पताल खाना लेकर जा रहा था. सलेमपुर गांव के पास अचानक खेतों से निकलकर आवारा मवेशियों का एक झुंड सड़क पर आ गया था. इसके चलते उसकी बाइक मवेशियों के झुंड से टकरा गई थी. हादसे में सोनू की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दोस्त प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में पीछे चोट लगने की वजह से मौत होने की बात सामने आई है.

बहन ने जताई हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि सोनू का मोबाइल और घड़ी घटना स्थल से काफी दूर खेत में पड़ी मिली थी. साथ ही टक्कर होने के बाद भी बाइक में कोई नुकसान नहीं हुआ था. इसके चलते परिजन सड़क हादसा मानने से इनकार कर रहे थे. बहन शिवानी सिंह ने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए सौरिख थाना में तहरीर दी है. मांग की है कि भाई की मौत की दोबारा से जांच की जाए. वहीं, थाना प्रभारी पूनम अवस्थी का कहना है कि बहन ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है. हर बिन्दु पर जांच की जा रही है. दोस्त से भी पूछताछ की जाएगी. अगर हत्या के सबूत मिलते हैं तो हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details