कन्नौज: गुजरात में रह रहे यूपी के मजदूरों को लेकर बुधवार को अहमदाबाद से चली ट्रेन गुरुवार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर कन्नौज पहुंची. ट्रेन पर कन्नौज समेत आसपास के जिले के करीब 1200 मजदूर सवार थे, सभी को थर्मल के बाद अपने-अपने गांव भेजा गया.
प्रवासी मजदूरों को लेकर अहमदाबाद से कन्नौज पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन - kannau latest news
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आज अहमदाबाद से 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन कन्नौज पहुंची. यहां सभी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए ट्रेन से उतारा गया.
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने से पहले ही जिले के आला अधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे. ट्रेन के हर कोच पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए मजदूरों को एक-एक कर ट्रेन से नीचे उतारा गया. स्टेशन पर मौजूदा डॉक्टरों ने मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की, जिसके बाद सभी को विभिन्न जिले के लिए तैयार खड़ी बसों तक पहुंचाया गया. जनपद कन्नौज के मजदूरों को चिन्हित किए गए क्वारंटाइन सेंटरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. इस दौरान मजदूरों को खाने-पीने का सामान मुहैया कराकर निर्धारित स्थानों के लिए रवाना किया गया.