उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों की आय के बजाय, देश का कर्जा हो गया दोगुना: शिवपाल सिंह यादव - शिवपाल सिंह यादव

प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी होने की बजाय, देश का कर्जा दोगुना हो गया है. आज किसान, व्यापारी समेत हर वर्ग के लोग परेशान है. उसके बावजूद सरकार का तानाशाह रवैया नहीं बदल रहा है.

shivpal singh yadav targeted bjp government
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव.

By

Published : Feb 14, 2021, 7:39 PM IST

कन्नौज : जिले के छिबरामऊ कस्बा में एक निजी हॉस्पिटल के उद्धाटन कार्यक्रम में शिरकत करने प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान शिवपाल सिंह ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन किसानों की आय दोगुनी होने की बजाए देश पर कर्जा दोगुना हो गया. उन्होंने कहा कि अगर सपा गठबंधन के लिए तैयार होगी तो प्रसपा साथ में चुनाव लड़ेगी.

प्रसपा अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना.

निजी हॉस्पिटल का फीता काटकर किया उद्घाटन
रविवार को कस्बा छिबरामऊ क्षेत्र के सौरिख रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल का प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कन्नौज से उनका हमेशा लगाव रहा है. सरकार में रहने के दौरान जो भी कन्नौज से गया है, उसकी बात सुनी है. साथ ही उसका काम भी कराया है.

अस्पताल का उद्घाटन करते प्रसपा अध्यक्ष.
सपा-गठबंधन करेंगी तो साथ लड़ेगें चुनाव
अखिलेश यादव के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2022 चुनाव को लेकर छोटे-बड़े सभी दलों से अपील की है. गठबंधन को लेकर अगर समाजवादी पार्टी हमसे बात करती है तो हम दोनों एक-दूसरे के साथ चुनाव लड़ेंगे. साथ ही बीजेपी को हटाने के लिए सभी दलों को एक साथ आना चाहिए. साजिश करने वालों की वजह से ही बीजेपी सत्ता में आई है. सभी चाहते है कि 2022 में भाजपा का विकल्प बने, इसके लिए हम सब तैयार हैं.
हर वर्ग के लोग परेशान
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था. लेकिन सरकार ने किसानों की आय दो गुनी तो नहीं की, लेकिन देश का कर्जा जरूर दोगुना कर दिया. आज किसान, व्यापारी समेत हर वर्ग के लोग परेशान है. उसके बावजूद सरकार का तानाशाह रवैया नहीं बदल रहा है.
कृषि कानून के विरोध में है प्रसपा
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रसपा तीन नए कृषि कानून को लेकर विरोध में है. सरकार को तत्काल तीनों कानून रद्द कर देने चाहिए. जब किसान कानून नहीं चाहता तो सरकार को रद्द करने में क्या दिक्कत है. उन्होंने कहा कि सरकार को एमएसपी तुरंत डिक्लेयर कर देना चाहिए. अगर सरकार कानून नहीं हटाती है तो जनता को ऐसी सरकार को हटा देना चाहिए.
गलत निर्णयों की वजह से हुआ पुलवामा हमला
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि गलत निर्णयों की वजह से पुलवामा में हमारे जवान शहीद हुए हैं. देश पर जब-जब खतरा आया है, समाजवादी हमेशा देश के दुश्मनों से लड़ने के लिए तैयार रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब मुलायम सिंह देश के रक्षामंत्री थे, तब नेताजी ने चीन को ललकारा था. कहा था कि जब युद्ध होगा तो दुश्मन की जमीन पर, देश की जमीन पर नहीं. तब चीन की हिम्मत नहीं हुई थी, लेकिन अब चीन बढ़ता चला आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details