उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: सरकार के आश्वासन के बाद भी नहीं बना शहीद स्मारक - pulwama attack

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के पुलवामा हमले में शहीद हुए प्रदीप कुमार का शहीद स्मारक आज तक नहीं बन पाया है. जिसको लेकर लोगों ने मांग की है कि उनके गांव में शहीद स्मारक बनाया जाए. स्मारक बनाए जाने की बात को लेकर मुख्यमंत्री ने भी आश्वासन दिया था.

देश की आवाज संस्था के सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

By

Published : Aug 2, 2019, 1:54 PM IST

कन्नौज: जिले में देश की आवाज संस्था के सदस्यों ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिक प्रदीप कुमार यादव का स्मारक व सड़क मार्ग बनवाए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी रवि कुमार को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में कहा गया कि पुलवामा हमले में शहीद जवान के अंत्येष्टि स्थल को स्मारक का रूप दिया जाए.

देश की आवाज संस्था के सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

देश की आवाज संस्था के सदस्यों ने किया मांग-

  • मुख्यमंत्री द्वारा गांव की सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर रखे जाने का वादा किया गया था.
  • शहीद स्मारक स्थल औरसड़क बनवाकर शहीद को समर्पित करने का भी वादा किया गया था.
  • संस्था देश की आवाज के सदस्य विगत कारगिल दिवस पर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके गांव आजान पहुंचे थे.
  • संस्था के सदस्यों ने शहीद के गांव में देखा कि न ही कोई सड़क उनके नाम की थी और ना ही कोई स्मारक बना हुआ था.
  • सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द सड़क और स्मारक बनाने कि मांग की.

पुलवामा हमले में शहीद हुए प्रदीप यादव के अंत्येष्टि स्थल पर स्मारक स्थल और सड़क बनाने के लिए सरकार ने भी बोला था. हम लोग जब गांव में गए हुए थे तो देखा न तो वहां प्रदीप जी का स्मारक बना हुआ है और न ही उनके नाम से कोई रोड बना हुआ है. गांव में जिससे हम लोगों की मांग सीधी-सीधी है कि सरकार से शहीद को जो सम्मान मिलना चाहिए पहली चीज तो स्मारक मिलना चाहिए.
-रंजीत गुप्त, अध्यक्ष, संस्था, देश की आवाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details