कन्नौजः प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए डीएम ने जिले भर में रियलिटी चेक अभियान चलाया. डीएम के अलावा तीनों तहसीलों के एसडीएम, नायाब तहसीलदार और आठों ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान जिले भर के 78 विद्यालयों की जांच की गई. जिसमें 73 शिक्षक और शिक्षामित्र गायब मिले. गायब रहने वाले शिक्षकों का एक दिन वेतन काटने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा तीन विद्यालय पूर्ण रूप से बंद मिले. जिस पर डीएम ने तीनों विद्यालयों के सभी शिक्षक और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.
डीएम की कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है. गुरुवार को डीएम राकेश कुमार के निर्देश पर जिले भर में प्राथमिक विद्यालय और जूनियर हाईस्कूल विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया गया. डीएम के निर्देश पर 78 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. डीएम के अलावा सदर एसडीएम, तिर्वा एसडीएम और छिबरामऊ एसडीएम और नायाब तहसीलदार और आठों ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान 73 शिक्षक और शिक्षामित्र गायब मिले. डीएम ने बिना सूचना के गायब रहने वाले सभी 73 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है.