उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: सचिव सचिन कुमार दीक्षित ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण - kannauj news

कन्नौज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सचिन कुमार दीक्षित ने वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 के प्रावधानों की जानकारी दी.

वरिष्ठ नागरिकों को जागरूक करते सचिव सचिन कुमार दीक्षित.
वरिष्ठ नागरिकों को जागरूक करते सचिव सचिन कुमार दीक्षित.

By

Published : Sep 18, 2020, 3:21 PM IST

कन्नौज: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सचिन कुमार दीक्षित ने चांदापुर गांव स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया. इस दौरान वृद्धाश्रम में विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया. इस दौरान सचिव ने मौजूदा अधीक्षक और लेखपाल को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए.


सचिव के निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम में उपलब्ध भोजन, स्वच्छ पानी, वेंटिलेशन, साफ-सफाई, चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. इस दौरान भोजन मेन्यू के अनुसार ही बना पाया गया. परिसर में सैनिटाइजेशन के विषय में पूछने पर बताया गया कि नियमित सैनिटाइजेशन नहीं हो रहा है. पीने के पानी का आरओ भी खराब मिला. जिसे ठीक कराने व नियमित सैनिटाइजेशन कराने के लिए संबंधित अधीक्षक व लेखपाल को निर्देशित किया. वृद्धाश्रम में कुल 36 लोग मौजूद मिले. जिनमें से 21 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही है. ऐसे लोगों के नाम लिखकर उनको जल्द ही पेंशन दिलवाने का भरोसा दिया गया.


सचिव सचिन दीक्षित ने वृद्धाश्रम में सभी वरिष्ठ नागरिकों को वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 के प्रावधानों के विषय में बताया. निरीक्षण के दौरान संस्था के गेट के रजिस्टर में प्रविष्टियां समुचित रूप से भरी नहीं पाई गईं. जिसके लिए सही से डाटा फीड करने व किसी भी मिलने जुलने वाले का पूर्ण ब्यौरा और मोबाइल नम्बर दर्ज करने के निर्देश दिए गए.

वहीं नायब तहसीलदार भूपेंद्र कुमार ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा वृद्धों व वरिष्ठ नागरिकों हेतु जो योजनाएं चल रही हैं, उनके विषय में विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर सभी संवासियों में फलों का वितरण भी किया गया. इस मौके पर संस्थान के संचालक पी.डी. त्रिपाठी क्षेत्रीय लेखपाल और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय के लिपिक बसंतराम मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details