कन्नौज: प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण के तहत 36 हजार 590 अभ्यर्थियों की तीन दिवसीय काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कराई गई. जिले में 1 हजार 150 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत बुधवार को सराय मोहम्मद गांव स्थित क्रिस्तु ज्योति एकेडमी में तीन दिवसीय काउंसलिंग शुरू हुई. पहले दिन 838 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई. कोरोना संक्रमण के चलते 13 काउंटर बनाए गए हैं, जिसमें एक शिकायत प्रकोष्ठ का काउंटर भी बनाया गया है. सुबह से लेकर देर शाम तक डायट में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
जिले को मिलेंगे 1150 नए सहायक अध्यापक, काउंसलिंग शुरू - 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू हो गई. पहले दिन 898 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई. यह काउंसलिंग तीन दिन तक चलेगी.
कोविड नियमों का रखा गया ध्यान
काउंसलिंग के दौरान कोविड-19 नियमों का ख्याल रखा गया. साथ ही एक शिकायत प्रकोष्ठ का काउंटर भी बनाया गया, जिससे समस्या होने पर अभ्यर्थी अपनी शिकायत दर्ज करा सके. डायट में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों का तापमान चेक किया गया. साथ ही उन्हें सेनेटाइजेशन के बाद ही प्रवेश दिया गया. काउंसलिंग प्रक्रिया सुबह 10 बजे से लेकर शाम छह बजे तक चली. काउंसलिंग के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. डायट के बाहर भी अभ्यर्थियों व उनके परिजनों की भारी भीड़ एकत्र रही.