कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के भखरौली गांव में भू-माफिया ने फर्जी तरीके से स्कूल की बिल्डिंग बनाकर ग्राम सभा की करीब एक एकड़ भूमि पर कब्जा कर लिया. शनिवार को एसडीएम तिर्वा ने स्कूल की बिल्डिंग पर बुलडोजर चलवाकर जमीदोज करवाकर भूमि को कब्जा मुक्त करवाया. अवैध कब्जा को लेकर एसडीएम न्यायालय में मुकदमा चल रहा था. एसडीएम ने अवैध कब्जा की अर्जी को निरस्त कर दिया था. कब्जा मुक्त कराई गई भूमि की कीमत करीब 1.5 करोड़ बताई जा रही है.
दरअसल, ठठिया थाना क्षेत्र के भखरौली गांव में ग्राम समाज की भूमि पड़ी है. जिस पर शिव सिंह ने विद्यालय के नाम पर एकड़ भूमि पर कब्जा कर लिया था. जमीन हड़पने के लिए भू माफिया ने फर्जी विद्यालय बनाकर बिल्डिंग खड़ी कर दी थी. जिसको लेकर एसडीएम न्यायालय मुकदमा चल रहा था. एसडीएम ने मुकदमा को निरस्त कर दिया था. साथ ही कब्जेधारक शिव सिंह को नोटिस दिया था. जिसका जबाव उन्होंने नहीं दिया. जिसके बाद एसडीएम तिर्वा उमाकांत तिवारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर बिल्डिंग को बुलडोजर से गिरवा कर जमीन को कब्जा मुक्त करावाया.