उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी, SDM ने की कार्रवाई - छापामार कार्रवाई

यूपी के कन्नौज में सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी के मामले में एसडीएम सदर अपूर्वा यादव ने बड़ी कार्रवाई की है. एसडीएम सदर अपूर्वा यादव ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के घर से 370 बोरी सरकारी खाद्यान्न पकड़ा है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ETV BHARAT
सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी

By

Published : Jul 24, 2020, 3:25 PM IST

कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली के मकरंदनगर स्थित मौसमपुर मौरारा मोहल्ले में एक व्यक्ति के घर से सरकारी खाद्यान्न की बरामदगी की गई है. दरअसल, इस मोहल्ले में विवेक कुमार यादव के घर पर कालाबाजारी के सरकारी खाद्यान्न रखे होने की जानकारी गुरुवार को एसडीएम सदर अपूर्वा यादव को मिली थी. सूचना मिलते ही वह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गईं. कार्रवाई करते हुए उन्होंने विवेक कुमार के घर से 370 बोरी खाद्यान्न पकड़ा. इसमें गेहूं और चावल दोनों बरामद हुए हैं. यह खाद्यान्न जिला पूर्ति अधिकारी की सुपुर्दगी में कर दिया गया है. एसडीएम ने खुद मामले की जांच शुरू कर दी है.

महिला ने सिपाही पर लगाया पैसे वसूलने के आरोप

सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी मामले में विवेक की पत्नी रूपा यादव ने एक सिपाही पर वसूली का आरोप लगाया है. विवेक की पत्नी रूपा यादव ने सदर कोतवाली के एक सिपाही पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह हर महीने खाद्यान्न कालाबाजारी कराने के एवज में 20 हजार रुपये ले जाता था. इस बार भी उसने रुपये मांगे, लेकिन जब रुपयों की व्यवस्था न होने की बात कही गई तो सिपाही गुस्से में आ गया और उसने कार्रवाई कराने की धमकी दी थी.

हालांकि इस मामले को लेकर सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक का कहना है कि सिपाही पर रुपये लेने के आरोप लगा है, इस मामले में जांच की जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details