कन्नौज: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को लॉकडाउन घोषित किया गया. इसके चलते पूरे देश कि शिक्षण संस्थाएं बंद की गई हैं. जहां कही शिक्षण संस्थाओं के बंद होने के कारण विद्यार्थियों को भविष्य की पढ़ाई में पिछड़ने का डर सता रहा है. वहीं, कुछ विद्यालयों ने बच्चों की समस्या को देखते हुए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की हैं. जिले के गुरसहायगंज में आकाश एजुकेशन सेंटर बच्चों को मोबाइल ऐप से ऑनलाइन पढ़ाने जा रहा है. जिसमें बच्चे घर बैठे क्लासेज ले सकेंगे.
'जूम क्लाउड मीटिंग' ऐप से पढ़ाई
स्कूल के डायरेक्टर आकाश कटियार ने बताया कि प्ले स्टोर पर जाकर 'जूम क्लाउड मीटिंग, ऐप लोड करके बच्चे ऑनलाइन क्लासेस में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए बच्चों और अभिभावकों से मोबाइल कॉल करके सम्पर्क किया जा रहा है.
दो घंटे चलेगी ऑनलाइन क्लासेज
ऐप के लोड करने के बाद बच्चों को आईडी पासवर्ड दिया जाएगा. इसके बाद बच्चे ऑनलाइन पढ़ सकेंगे. इस ऐप की खूबी यह है कि लगातार 40 मिनट की मीटिंग या क्लास एक बार में ऑनलाइन चल सकती है. साथ ही आईडी पासवर्ड डालने के बाद ज्वाइन पर क्लिक करके बच्चे ऑनलाइन क्लास में शामिल हो सकते हैं.
कन्नौज: विद्यालयों ने शुरू की ऑनलाइन क्लासेज, घर बैठे होगी पढ़ाई - schools started online classes due to luckdwon
कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन में बच्चो की पढ़ाई पर कोई असर न हो, इसके लिए कन्नौज में विद्यालयों ने ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की है. अब बच्चे घर पर रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे.
ऑनलाइन क्लासेज
अगर कहीं नेट वर्किंग वीक हैं, तो बच्चे वीडियो आफ करके आवाज के जरिए क्लास ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि क्लास के अनुसार टाइम टेबल बनाया गया है. टीचर घर बैठे ही बच्चों को घर में ही ऑनलाइन क्लास दे सकेंगे. इसके लिए 10 से 12 बजे का समय दिया गया है.