कन्नौज:गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तेराजाकेट कस्बा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में बीएसए के निरीक्षण के दौरान वार्डन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है निरीक्षण के दौरान वार्डन की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
जानकारी के अनुसार फतेहपुर निवासी रागिनी गौतम (50) गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तेराजाकेट कस्बा स्थित कस्तूरबा गांधी आवीसय विद्यालय में वार्डन के पद पर कार्यरत थी. छात्राओं को सर्दी से बचाव के इंतजामों का निरीक्षण करने के लिए सोमवार की रात बीएसए संगीता सिंह विद्यालय में पहुंची हुई थी.
इसे भी पढ़ेःकन्नौज: बीएसए ने की कार्रवाई, फर्जी दस्तावेज पर नौकरी कर रहे शिक्षक को किया निलंबित
विद्यालय की वार्डन रजिस्टर चेक करवाते समय उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. हालत बिगड़ती देख बीएसए आनन-फानन में अपनी गाड़ी से वार्डन को एक निजी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. अस्पताल ले जाते समय वार्डन की भी मौत हो गई.