कन्नौज: सरकारी योजनाओं से सरकारी कर्मचारी किस तरह से अपना घर भरते हैं, इसकी सच्चाई कन्नौज में सामने आयी. यहां प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के आधार कार्ड बनाने की मशीन संविदाकर्मी अपने घर ले गये. इतना ही नहीं इस मशीन से यह कर्मचारी धड़ल्ले से पूरे गांव और मोहल्ले का आधार कार्ड बना रहे हैं. इसके एवज में संविदाकर्मी ग्रामीणों से मोटी रकम भी वसूल रहे हैं.
जिले के सौरिख नगर क्षेत्र की बीआरसी में शासन की तरफ से विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाने की मशीन का प्रबंध किया गया था. इस मशीन को लगाया गया, ताकि बच्चों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े और उनका आधार कार्ड आसानी से बन जाए. लेकिन आरोप है कि, बीआरसी के संविदाकर्मी खंड शिक्षा अधिकारी की शह पर मशीन को अपने घर लेते गए. इतना ही नहीं यह संविदाकर्मी मनमानी रकम लेकर धड़ल्ले से आस-पास के लोगों का आधार कार्ड बना रहे हैं.