उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूली बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला

कन्नौज में एक स्कूल बस में शॉर्ट सर्किट हो गया. इसके बाद उसमें आग लग गयी. ड्राइवर की सूझबूझ के चलते कोई भी बच्चा हताहत नहीं हुआ.

school-bus-catches-fire-in-kannauj-no-casualties
school-bus-catches-fire-in-kannauj-no-casualties

By

Published : Nov 2, 2021, 5:47 PM IST

कन्नौज: छात्रों को घर छोड़ने जा रही स्कूली बस में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. देखते ही देखते बस आग के गोला में तब्दील हो गई. समय रहते ड्राइवर ने बस में मौजूद सभी बच्चों को बाहर निकाल दिया. ड्राइवर की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें- बेमिसाल: गन्ना की उपज बढ़ाने को 18 देशों के किसान देखते हैं UP के इस अधिकारी का यूट्यूब चैनल


छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदपुर चौकी क्षेत्र के अंर्तगत सलेमपुर क्षेत्र में स्थित आशा पब्लिक स्कूल की बस संख्या UP 74 T 3455 मंगलवार को छात्रों को घर छोड़ने जा रही थी. बस को तेरारब्बू गांव निवासी अवनीश तिवारी चला रहे थे. जैसे ही बस गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तेरारब्बू गांव के पास पहुंची. तभी बस के इंजन में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई. आग लगते ही ड्राइवर ने बस में बैठे बच्चों को बाहर निकाल दिया.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र, कहा- बेईमानी नहीं पारदर्शिता से करें काम

आग की लपटों को उठता देख आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंच गए. चालक व किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी. सूचना मिलते ही पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया. ड्राइवर की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details