कन्नौज: छात्रों को घर छोड़ने जा रही स्कूली बस में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. देखते ही देखते बस आग के गोला में तब्दील हो गई. समय रहते ड्राइवर ने बस में मौजूद सभी बच्चों को बाहर निकाल दिया. ड्राइवर की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूली बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला - up news in hindi
कन्नौज में एक स्कूल बस में शॉर्ट सर्किट हो गया. इसके बाद उसमें आग लग गयी. ड्राइवर की सूझबूझ के चलते कोई भी बच्चा हताहत नहीं हुआ.
छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदपुर चौकी क्षेत्र के अंर्तगत सलेमपुर क्षेत्र में स्थित आशा पब्लिक स्कूल की बस संख्या UP 74 T 3455 मंगलवार को छात्रों को घर छोड़ने जा रही थी. बस को तेरारब्बू गांव निवासी अवनीश तिवारी चला रहे थे. जैसे ही बस गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तेरारब्बू गांव के पास पहुंची. तभी बस के इंजन में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई. आग लगते ही ड्राइवर ने बस में बैठे बच्चों को बाहर निकाल दिया.
आग की लपटों को उठता देख आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंच गए. चालक व किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी. सूचना मिलते ही पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया. ड्राइवर की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया.