कन्नौज : जिले के ऐतिहासिक संयोगिता मार्ग के चौड़ीकरण की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. भाजपा नेता प्रखर मिश्रा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सड़क चौड़ीकरण के लिए पत्र लिखा था. पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने जांच के बाद चौड़ीकरण की जरूरत को सही पाया है. माना जा रहा है कि जल्द ही संयोगिता मार्ग के चौड़ीकरण का काम शुरू हो जाएगा. मार्ग चौड़ीकरण होने से फर्रुखाबाद और हरदोई जाना आसान हो जाएगा.
निरीक्षण में मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव सही पाया गया
भाजपा के युवा नेता प्रखर मिश्रा ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और लोकनिर्माण विभाग को पत्र लिखकर संयोगिता मार्ग के चौड़ीकरण की मांग की. इसके बाद पीडब्ल्यूडी अभियंता ने मौके पर निरीक्षण किया तो पाया कि इस मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव सही है. अब जांच अधिकारी ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है. उनका कहना है शासन से स्वीकृत होने के बाद इस मार्ग का चौड़ीकरण शुरू कराया जाएगा. प्रखर मिश्रा ने बताया कि संयोगिता मार्ग का जुड़ाव फर्रुखाबाद से है. कुसुमखोर घाट होते हुए हरदोई जाने का भी यह संपर्क मार्ग है. उनका कहना है इस मार्ग के चौड़ीकरण से तीन जनपदों को इसका लाभ मिल सकेगा.