कन्नौज: पूरे देश-प्रदेश में दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं सरकार ने अब मेडिकल कॉलेजों में कोरोना के संदिग्धों की जांच करने की घोषणा की है. अब जल्द ही मेडिकल कॉलेजों में कोरोना पीड़ितों की जांच शुरू हो जाएगी.
लखनऊ भेजा जाता है सैंपल
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. मेडिकल कॉलेज प्रशासन को अब शासन के आदेश का इंतजार है. अब तक कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए सैंपल लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा जा रहा है.
लखनऊ में तमाम जगहों से जांच के लिए सैम्पल पहुंचने के कारण स्वास्थ्य अधिकारियों पर काम बढ़ता जा रहा था. मरीजों के जांच रिपोर्ट आने में भी काफी समय लग जाता है. ऐसे में कुछ अन्य जगहों पर जांच शुरू कराने की कार्य योजना तैयार कर ली गई है.
शासन के आदेश का इंतजार
मेडिकल सूत्रों के अनुसार कोरोना जांच के लिए आरटी पीसीआर और ऑटो न्यूक्लिक एक्सट्रेक्टर मशीन की जरूरत पड़ती है. यदि शासन से यह मशीन मिल जाती है तो मेडिकल कॉलेज में कोरोना के संदिग्धों की जांच शुरू कर दी जाएगी.
मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच शुरू करने के संकेत मिले हैं. शासन के आदेश और मशीन का इंतजार है.
-डॉ. दिलीप सिंह, सीएमएस