कन्नौज:जिले में सपा कार्यकाल में गदनपुर बड्डू गांव में स्टेडियम के लिए प्रस्तावित जमीन की मिट्टी को खनन माफिया ने खोद डाली. 18 एकड़ में प्रस्तावित स्टेडियम की जमीन में सिर्फ गड्ढे ही नजर आ रहे हैं. स्टेडियम की जमीन पर हुए अवैध खनन से नाराज सपाइयों ने गड्ढों में उतकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान खनन माफिया पर कार्रवाई की मांग की गई. सपाइयों ने सत्ता पक्ष के लोगों पर खनन का आरोप लगाया है.
यह है पूरा मामला
सदर ब्लॉक के गदनपुर बड्डू गांव में सपा शासन में करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से 18 एकड़ जमीन पर स्टेडियम बनने का प्रस्ताव पास हुआ था. इसके बाद सरकार बदलते ही स्टेडियम बनने का काम भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. साथ ही खनन माफिया ने रात के अंधेरे में मिट्टी खोदकर स्टेडियम को तालाब में तब्दील कर दिया.
स्टेडियम की जमीन पर खनन की जानकारी मिलते ही सपाई आक्रोशित हो गए. सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में रविवार को कार्यकर्ता गदनपुर बड्डू गांव पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने सत्ता पक्ष के नेताओं के इशारे पर प्रशासन पर मिट्टी खनन का आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं ने खनन माफिया पर कार्रवाई की मांग की. मिट्टी खनन करने वालों पर कार्रवाई न होने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है. इस मौके पर अमित मिश्रा, सतेंद्र यादव, वीरपाल सिंह, अनुराग मिश्रा, संजय दुबे समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
स्टेडियम की जगह बना दिया तालाब
पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि स्टेडियम के लिए बड़ी मुश्किल से किसानों को तैयार किया था. सर्किल रेट से चार गुना रुपये दिए गए थे. 50 करोड़ रुपये भी आवंटित हो गए थे. सरकार बदल गई तो स्टेडियम बनाने के बजाय उस स्थान पर तालाब बना दिया गया. आरोप लगाया कि खनन माफिया ने 18 एकड़ जमीन को खोद डाला, लेकिन प्रशासन कार्रवाई करने से डरता है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को पता है कि किसने स्टेडियम की जमीन को खोदा है. सरकार आने पर मिट्टी खोदने वालों से ही भरपाई की जाएगी. साथ ही उन्हें जेल भेजा जाएगा. कहा कि जिला प्रशासन भाजपा सरकार के एजेंट के तौर पर काम कर रहा है.