कन्नौज: जिले में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले भर में करीब 100 लोग बुखार की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं. डेंगू से होने वाली मौतों का सिलसिला बदस्तूर जा रही है. गुरुवार को लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने सीएमओ दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
सपाइयों ने प्लाज्मा मशीन को अस्पताल में लगवाए जाने की मांग की है. आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य विभाग जिले में डेंगू से होने वाली मौतों के आंकड़ों को छिपा रहा है. मरीजों को सरकारी अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है. व्यवस्थाओं में सुधार न होने पर सपाईयों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है. विरोध प्रदर्शन के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा.
दरअसल, जिले में डेंगू और वायरल फीवर का प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा है. डेंगू और वायरल फीवर की चपेट में आकर आए दिन लोगों की जान जा रही है. फीवर से जिले भर में करीब 100 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. डेंगू ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलकर रख दी है. लचर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गुरुवार को सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में राकेश तिवारी, पवन अवस्थी, रानू कुरैशी, आशुतोष दीक्षित, राकेश कटियार, दारोगा कटियार, अनुज सक्सेना, रामवीर कठेरिया, संजय दुबे समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता विनोद दीक्षित अस्पताल स्थित सीएमओ दफ्तर पहुंचे. सपा कार्यकर्ताओं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.