कन्नौजःगाजियाबाद में हुई पत्रकार की हत्या को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कन्नौज को ज्ञापन सौंंपा. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके जमकर प्रदर्शन किया. सपा नेता नबाब सिंह ने कहा कि पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान की जाए. साथ ही गाजियाबाद में मृतक पत्रकार के परिजनों को 20 लाख रुपये दिए जाएं.
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इस दौरान उन्होंने 22 जून को हुई कानपुर की घटना का भी जिक्र किया. जिसमें बदमाशों ने एक युवक का अपहरण करके फिरौती के लिए 30 लाख रुपये की मांग की थी. दरअसल, बीते 22 जून को कानपुर में एक लैब टेक्निशन का अपहरण हो गया था. अपहरण कर्ताओं ने पीड़ित परिवार से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.