कन्नौज :जिले में लगातार बढ़ रही गैस की कीमतों के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. सपाईयों ने महंगाई के विरोध में खाली सिलेंडर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रदर्शन के दौरान पुलिस की सपा कार्यकर्ताओं के साथ तीखी नोंकझोंक भी हुई. विरोध प्रदर्शन के बाद सपाईयों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तिर्वा एसडीएम को सौंपा.
सपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों से गरीब जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि आम जनता पहले ही महंगाई की मार से परेशान है. इसके बावजूद भी गैस के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. यह सरकार की तानाशाही है. सरकार की इस तानाशाही से गरीब आदमी के खाने के लाले पड़ रहे हैं.
लगातार बढ़ती मंहगाई के के कारण गरीब जनता को दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है. सपा नेता नवाब सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया. प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.