कन्नौज: जिले में समाजवादी पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने कोरोना राहत आपदा धनराशि के संबंध में जवाब तलब किया है. वरिष्ठ सपा नेता नवाब सिंह यादव ने कहा कि मरीजों व कोरोना संबंधित उपकरणों के लिए सांसद, विधायक एवं विधान परिषद सदस्यों द्वारा दी गई राशि के प्रयोग का विवरण दिया जाए.
कन्नौज में सपा नेता ने कोरोना जंग में खर्च की गई राशि का मांगा हिसाब - covid 19 fund
कन्नौज जिले में सपा के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह यादव ने शुक्रवार को सीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सपा नेता ने मांग किया कि कोरोना से जंग में जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए पैसे के खर्च का पूरा डाटा सार्वजनिक किया जाए.
राशि के डाटा की मांग की
शुक्रवार को सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ सीडीओ कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कोरोना काल में जनप्रतिनिधियों के आवंटित धनराशि को आमजनता की भलाई के लिऐ कहां-कहां पर लगया गया और उस धनराशि का कितना उपयोग हो चुका है, इससे संबंधित डाटा की मांग की.
सीडीओ को सौंपा ज्ञापन
नवाब सिंह ने बताया कि कोरोना बीमारी से जंग में जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए पैसे को स्वास्थ्य विभाग किस तरह इस्तेमाल कर रहा है. अस्पतालों में मरीजों के लिए मास्क नहीं है तो फिर पैसा खर्च कहां हो रहा है. सीडीओ को इसी संबंध में ज्ञापन दिया गया. हम चाहते हैं कि स्वास्थ्य विभाग खर्च का पूरा डाटा सार्वजनिक करे.