कन्नौज: जिले में अघोषित बिजली कटौती को लेकर सपाइयों ने विद्युत पावर कॉरपोरेशन विभाग के बाहर बैठकर जमकर नारेबाजी करने के साथ ही विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग पर लोगों का शोषण करने, जाति और धर्म के आधार पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. कहा कि एक तरफ किसान मौसम की मार झेल रहे है तो दूसरी तरफ बिजली न मिलने से फसल बर्बाद हो रही है. इतना ही नहीं बिजली कर्मचारी उपभोक्ताओं को गलत तरीके से परेशान कर रहे है. उन्होंने कहा कि अगर बिजली विभाग में चल रही अवैध धन उगाही बंद नहीं हुई तो वह आंदोलन करेंगे.
सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में दर्जनों सपाई शनिवार को मकरंदनगर स्थित विद्युत पावर कॉरपोरेशन के दफ्तर पहुंचे. भीषण गर्मी में लगातार हो रही बिजली कटौती से नाराज सपाइयों ने बिजली दफ्तर के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया. मीडिया से बात करते हुए सपा नेता नेता नवाब सिंह यादव ने कहा कि अघोषित और अत्यधिक बिजली कटौती होने के कारण आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार मनमाने तरीके से बिजली कटौती हो रही है, जिससे लोगों को खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है.