उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली कटौती को लेकर सपा का हल्लाबोल, प्रदर्शन - अवैध धन उगाही

कन्नौज में बिजली कटौती को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्याकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने विभाग के कर्मचारियों पर अवैध धन उगाही करने का आरोप लगाया.

etv bharat
सपा का धरना प्रदर्शन

By

Published : Jul 16, 2022, 3:55 PM IST

कन्नौज: जिले में अघोषित बिजली कटौती को लेकर सपाइयों ने विद्युत पावर कॉरपोरेशन विभाग के बाहर बैठकर जमकर नारेबाजी करने के साथ ही विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग पर लोगों का शोषण करने, जाति और धर्म के आधार पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. कहा कि एक तरफ किसान मौसम की मार झेल रहे है तो दूसरी तरफ बिजली न मिलने से फसल बर्बाद हो रही है. इतना ही नहीं बिजली कर्मचारी उपभोक्ताओं को गलत तरीके से परेशान कर रहे है. उन्होंने कहा कि अगर बिजली विभाग में चल रही अवैध धन उगाही बंद नहीं हुई तो वह आंदोलन करेंगे.

सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुवाई में दर्जनों सपाई शनिवार को मकरंदनगर स्थित विद्युत पावर कॉरपोरेशन के दफ्तर पहुंचे. भीषण गर्मी में लगातार हो रही बिजली कटौती से नाराज सपाइयों ने बिजली दफ्तर के बाहर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया. मीडिया से बात करते हुए सपा नेता नेता नवाब सिंह यादव ने कहा कि अघोषित और अत्यधिक बिजली कटौती होने के कारण आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार मनमाने तरीके से बिजली कटौती हो रही है, जिससे लोगों को खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें-कन्नौज: धार्मिक स्थल पर मिला प्रतिबंधित पशु का कटा हुआ सिर, ग्रामीणों ने लगाया जाम

सपा नेता ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली कटौती के साथ-साथ बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी गलत तरीके से जनता को परेशान कर अपनी जेबें भर रहे हैं. मनमाने तरीके से जनता को लूटा जा रहा है. जहां एक तरफ किसान मौसम की मार झेल रहा है तो दूसरी ओर बिजली कटौती के चलते उसको पानी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है. कहा कि जनता को महज 8 से 10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत भी की गई लेकिन कोई भी सुनने वाला नहीं है. साथ ही सपा नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर खराब बिजली व्यवस्था और बिजली अफसरों की धन उगाही बंद नहीं हुई तो सपाई सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होगें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details