उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः समधन में बने राजकीय इंटर कॉलेज को शुरू करने की मांग, सपा ने सौंपा ज्ञापन

यूपी के कन्नौज जिले के समधन में बने राजकीय इंटर कॉलेज को शुरू करने के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने मांग की. साथ ही सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि दो साल बीत जाने के बाद भी शिक्षण कार्य शुरू नहीं हो सका है.

etv bharat
जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन देते सपा के कार्यकर्ता

By

Published : Sep 19, 2020, 2:19 AM IST

कन्नौजः छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए समधन में सपा कार्यकाल में एक राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण कराया गया था. दो साल बीतने के बाद भी कॉलेज में शिक्षण कार्य शुरू नहीं हो सका. इससे सपा कार्यकर्ताओं में रोष है. सपा कार्यकर्ताओं ने कॉलेज शुरू कराने की मांग करते हुए शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा. सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कॉलेज शुरू होने पर छात्रों को घर से दूर जाकर पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी.

शुक्रवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख नबाव सिंह यादव की अगुवाई में संजय दुबे, रफी अनवर, नासिर सिद्दकी, अतीक हुसैन, गुरफान सिद्दकी समेत दर्जनों कार्यकर्ता डीआईओएस ऑफिस पहुंचे. सपा नेताओं ने सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी. बाद में कार्यकर्ताओं ने डीआईओएस राजेंद्र बाबू को ज्ञापन देते हुए कहा कि समधन में कोई इंटर कॉलेज न होने पर सपा सरकार ने एक राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण कराया था.

काम पूरा होने के बाद दो साल पहले पूर्व सांसद डिपंल यादव ने बिल्डिंग का उद्घाटन किया था, लेकिन राजकीय इंटर कॉलेज की बिल्डिंग सफेद हाथी साबित हो रही है. दो साल बीतने के बाद भी शिक्षण कार्य शुरू नहीं हो सका. जिसके चलते छात्र-छात्राओं को कन्नौज, छिबरामऊ या जिले के बाहर पढ़ाई करने जाना पड़ रहा है. सपा नेताओं ने मौजूदा सत्र में शिक्षण कार्य शुरू करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. साथ ही चेतावनी दी है कि मांग पूरी न होने पर आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details