कन्नौज : कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद बीते रविवार रात पत्नी लुईस खुर्शीद के साथ समधन कस्बा में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कहा कि पॉक्सो एक्ट के मामले में सबसे पहले गिरफ्तारी होती है. बहुत सख्त कानून है. ऐसा नहीं हो सकता है कि कानून औरों के लिए अलग हो और एक शख्स के लिए कुछ और ये तो मुमिकन नहीं है. वहीं कन्नौज में सांसद व उनके समर्थकों द्वारा पुलिस की पिटाई करने के मामले में कहा कि बीजेपी वालों को लगता है कि पुलिस की पिटाई का कानून से कोई ताल्लुक नहीं है तो उनको इस बात को कह देना चाहिए कि जो हो रहा है उसको बीजेपी वाले क्राइम नहीं मानते हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने मीडिया से वार्ता करते हुए भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को लेकर गंभीर टिप्पणी की. खुर्शीद ने कहा कि बहुत दिन से इस बात को कह रहे हैं कि शर्म की बात है हमारे मुल्क के लिए. जब इस किस्म के इल्जाम किसी पर लग रहे हैं. इल्जाम साबित तो बाद में होते हैं, लेकिन ऐसे आरोप होने पर पहले कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाती है. कार्रवाई का मतलब है कि पुलिस को जो कदम उठाने वह कदम उठाए और कोर्ट के सामने रखे. उसकी सफाई पेश कर सकते हैं तो कोर्ट के सामने पेश करें. इतनी बड़ी तादात में महिला रेसलर जिनको गोल्ड मेडल और सिल्वर पदक मिल सके हैं. उनकी कही हुई बात को नजरअंदाज किया जा रहा है. कोर्ट में मामला गया था और कोर्ट ने एफआईआर दर्ज कराई थी. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी नहीं हो रही है. इसका अभी तक किसी ने कोई जबाव नहीं दिया.