कन्नौज:विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के माधौनगर गांव स्थित मंदिर में चल रहे कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी ने जमकर तांडव किया. आरोप है कि थाना प्रभारी द्वारा पुजारी पर मुकदमा दर्जकर जेल भेजने की धमकी देने पर पुजारी की हालत बिगड़ गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते पुजारी ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी होते ही आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष पर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. हंगामें की सूचना मिलते ही एसडीएम छिबरामऊ व सीओ मौके पर पहुंच गए. आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं. आलाधिकारी परिजनों को समझाने में जुटे हैं.
विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के माधौनगर गांव में करीब 500 साल पुराना आनंदी देवी माता का ऐतिहासिक मंदिर है. करीब 50 साल से राकेश कुमार सैनी मंदिर में पूजा-पाठ का काम देख रहे थे. गणेश चतुर्दशी पर भक्तों ने मंदिर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की थी. हर रोज की तरह शुक्रवार रात भी मंदिर में कार्यक्रम का चल रहा था. मंदिर की कमेटी को ओर से आरती के लिए प्रेमपुर चौकी इंचार्ज योगेंद्र शर्मा को बुलाया गया था. आरती करने के बाद जैसे ही चौकी इंचार्ज गए तभी विशुनगढ़ थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश पुलिस फोर्स के साथ मंदिर पहुंच गए.