उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: अफवाहों पर न दें ध्यान, बेलन खड़ा करने से नहीं भागेगा कोरोना - rumor about corona virus in kannauj

देश में लॉकडाउन के दौरान यूपी के कन्नौज में यह अफवाह जोरों से फैल रही है कि अगर बिना किसी सहारे के तिपाई पर बेलन खड़ा हो जाएगा, तो कोरोना वायरस जैसी महामारी को दूर भगाया जा सकता है. ईटीवी भारत सभी पाठकों से अपील करता है कि ऐसी अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें।

rumor about corona
कोरोना वायरस अफवाह

By

Published : Apr 11, 2020, 8:06 AM IST

कन्नौज:जिले में लॉकडाउन के दौरान ऐसी अफवाह फैल रही है कि अगर बिना किसी सहारे के तिपाई पर बेलन खड़ा हो जाएगा, तो भगवान जगन्नाथ अपनी कृपा बरसाएंगे और कोरोना की महामारी को दूर भगाएंगे. ईटीवी भारत सभी पाठकों से अपील करता है कि ऐसी अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें।

कोरोना वायरस अफवाह

अफवाह ये हैं कि मुट्ठी भर चावल तिपाई पर डाल कर बेलन खड़ा करने की कोशिश करनी होगी. लोगों ने अफवाह को सच मानते हुए यह टोटका करना शुरू कर दिया है. जिनके बेलन तिपाई पर सीधे टिक जाते हैं, वह खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. जिन लोगों के बेलन तिपाई पर नहीं टिक पा रहे, उन्हें निराशा हाथ लग रही है. ऐसे में दीपक जलाकर और फूल चढ़ाकर भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना भी की जा रही है. ईटीवी भारत अपने सभी पाठकों से अपील करता है कि ऐसी अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें।

अफवाहों पर न दें ध्यान
आपको बता दें कि यह सिर्फ एक कोरी अफवाह है और इस पर लोगों को ध्यान नहीं देना चाहिए. जब से देश मे लाकडाउन लागू हुआ है, तब से इस प्रकार की कई अफवाहें फैल रहीं हैं. दरअसल शरारती तत्व ऐसी अफवाहों को तूल देते हैं. तिपाई पर बेलन खड़ा करने से पहले रामायण में हनुमान का बाल निकलने की अफवाह भी तेजी से फैल चुकी है. उससे पहले कुएं में पानी डालने से प्रभु की कृपा बरसती है. ऐसी अफवाह फैली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details