उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फौजी के मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों का माल किया पार - कन्नौच समाचार

यूपी के कन्नौज में चोरों ने एक फौजी के घर को निशाना बनाया. चोरों ने करीब एक लाख रुपये की नकदी और जेवर पार कर दिए. पुलिस जांच कर रही है.

कन्नौज में सिपाही के घर में चोरी.
कन्नौज में सिपाही के घर में चोरी.

By

Published : Jun 17, 2021, 5:27 PM IST

कन्नौज: जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के पटेल नगर तिराहा स्थित फौजी के सूने पड़े मकान को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने मकान का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपये की नकदी और जेवर पार कर दिए. परिवार कुछ दिन पहले ही अपने पैतृक गांव गया था. लौटने पर घटना की जानकारी हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित परिवार ने चोरों के खिलाफ तहरीर दी है.

इंदरगढ़ थाना सैयापुर गांव निवासी बादल सेना में कार्यरत हैं. उनका एक मकान पटेल नगर तिराहे पर है. फौजी अपने परिवार के साथ पटेल नगर तिराहे वाले मकान में रहता है. बताया जा रहा है कि करीब तीन दिन पहले परिवार अपने पैतृक गांव सैयापुर गया हुआ था. चोरों ने सूने पड़े मकान का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपये की नकदी और तोड़िया, मंगलसूत्र समेत करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवर पार कर दिए. बुधवार देर रात जब बादल का परिवार गांव से लौटा तो मकान का ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए. अंदर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था. चोरी होने की जानकारी होते ही ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई.

पीड़ित परिवार ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. गुरुवार को पीड़ित परिवार ने चोरों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पढ़ें:-SI भर्ती 2021: 15 लाख अभ्यर्थियों ने भरा फॉर्म, आवेदन तारीख बढ़ाने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details