उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार का कहर, 2 की मौत - कन्नौज समाचार

रफ्तार का कहर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जारी है. शुुक्रवार को कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार बाइक के डिवाइडर से टकराने से कन्नौज में 2 लोगों की मौत हो गई.

रफ्तार का कहर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जारी है.

By

Published : Jun 15, 2019, 1:15 AM IST

कन्नौज: जिले के सौरिख थाना इलाके से गुजरने वाले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां चंडीगढ़ से पटना जा रहे बाइक सवारों की गाड़ी डिवाइडर से टकराने से दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान घायल की भी मौत हो गई.

लखनऊ- आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार का कहर


जानें क्या है मामला-

  • घटना सौरिख थाना इलाके के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की है.
  • पुलिस को सूचना मिली थी कि डिवाइडर से टकराकर दो बाइक सवारों में एक की मौके पर मौत हो गई है दूसरा जीवन मौत के बीच तड़प रहा था लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसकी भी मौत हो गई.
  • मृतक नरेंद्र और प्रिंस चंडीगढ़ से पटना की ओर बाइक से जा रहे थे.
  • हादसे में प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नरेंद्र बुरी तरह से घायल हो गया.
  • घायल नरेंद्र को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान नरेंद्र की भी मौत हो गई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details