उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत - kannauj local news

कन्नौज में बुधवार को बेटी का अंतिम संस्कार करने जा रहे एक बाइक सवार पिता व उनके दोनों दामादों को कंटेनर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में पिता के साथ एक दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दूसरे दामाद की मौके पर ही मौत हो गई.

बाइक सवार दामाद-ससुर को कंटेनर ने मारी टक्कर
बाइक सवार दामाद-ससुर को कंटेनर ने मारी टक्कर

By

Published : Nov 3, 2021, 5:28 PM IST

कन्नौज: बुधवार को जनपद के एक परिवार के घर से दो जनाजे उठे. एक पिता ने एक ही दिन में अपनी एक बेटी और दूसरी बेटी के पति यानी अपने दामाद को खो दिया. बेटी का अंतिम संस्कार करने महादेवी घाट जा रहे बाइक सवार पिता व उनके दोनों दामादों को कंटेनर ने टक्कर मार दी. इसमें एक दामाद की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद चालक कंटेनर लेकर मौके से फरार हो गया. परिजनों ने घायल पिता और दामाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.


हरदोई जनपद के चचरापुर गांव निवासी रामविलास की पुत्री रीता की मौत हो गई थी. बुधवार को पिता परिजनों के साथ कन्नौज के महादेवी गंगाघाट पर शव अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे. राम विलास अपने दोनों दामाद के साथ बाइक पर सवार होकर महादेवी घाट जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक गंगा पुल के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों बाइक सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए. गहरी चोट लगने के कारण उनके एक दामाद पट्टे की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-जिसकी लंबी उम्र के लिए रखा था करवाचौथ का व्रत...उसी ने कर दी हत्या

पीछे से आ रहे अन्य परिजनों ने घायल ससुर और दामाद को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है. रिश्तेदार शैलेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी चचेरी बहन की मौत हो गई थी. बहन का अंतिम संस्कार करने महादेवी घाट जा रहे थे. इस सड़क हादसे में दूसरी बेटी के पति की मौत हो गयी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details