कन्नौज: बुधवार को जनपद के एक परिवार के घर से दो जनाजे उठे. एक पिता ने एक ही दिन में अपनी एक बेटी और दूसरी बेटी के पति यानी अपने दामाद को खो दिया. बेटी का अंतिम संस्कार करने महादेवी घाट जा रहे बाइक सवार पिता व उनके दोनों दामादों को कंटेनर ने टक्कर मार दी. इसमें एक दामाद की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद चालक कंटेनर लेकर मौके से फरार हो गया. परिजनों ने घायल पिता और दामाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.
हरदोई जनपद के चचरापुर गांव निवासी रामविलास की पुत्री रीता की मौत हो गई थी. बुधवार को पिता परिजनों के साथ कन्नौज के महादेवी गंगाघाट पर शव अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे. राम विलास अपने दोनों दामाद के साथ बाइक पर सवार होकर महादेवी घाट जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक गंगा पुल के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों बाइक सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए. गहरी चोट लगने के कारण उनके एक दामाद पट्टे की मौके पर ही मौत हो गई.