कन्नौज: जनपद के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा-बेला मार्ग पर स्थित रूपपुर गांव के पास दूध लेने जा रही पिकअप ने साइकिल सवार दंपति और बेटे को रौंद दिया. हादसे में छह वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने चालक को दौड़ाकर पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, शनिवार को तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के त्रिमुखा गांव निवासी मोतीलाल अपनी पत्नी रामसखी और छह वर्षीय पुत्र लवकुश को साइकिल पर बैठाकर खेत पर जा रहे थे. जैसे ही वह साइकिल से लेकर तिर्वा-बेला मार्ग स्थित रूपपुर गांव के पास पहुंचे. तभी दूध लेने जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवारों को रौंद दिया. हादसे में लवकुश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मोतीलाल और रामसखी घायल हो गई. घटना के बाद भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पिकअप समेत पकड़ लिया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.