कन्नौज: करवाचौथ का त्योहार मनाने बाइक से घर जा रहे बैनामा लेखक की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार ने इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के उमर्दा नहर पुल पर बैनामा लेखक को टक्कर मार दी. घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं. इसको लेकर अस्पताल परिसर में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. इधर घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक औरैया के विधूना थाना क्षेत्र पूर्वा विष्णु बमरौली गांव निवासी नंदराम(52) तिर्वा तहसील में बैनामा लेखक का काम करते थे. वह वर्तमान में इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुर लाख में रहते थे. गुरुवार को करवाचौथ का त्योहार मनाने के लिए नंदराम बाइक से अपने गांव जा रहे थे. जैसे ही वो उमर्दा नहर पुल के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कार चालक ने ही एंबुलेंस से घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई.
करवाचौथ पर पत्नी कर रही थी पति का इंतजार, आई मौत की खबर - बैनामा लेखक की सड़क हादसे में मौत
कन्नौज में सड़क हादसे में एक बैनामा लेखक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बैनामा लेखक करवाचौथ का त्योहार मनाने घर जा रहा था, तभी कार ने बाइक को टक्कर मार दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे की जानकारी पर परिजनों समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौके पर पहुंच गए. अधिवक्ताओं के एकजुट होते देख प्रशासन ने इंदरगढ़ और तिर्वा कोतवाली से अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाकर मेडिकल कॉलेज परिसर में तैनात कर दिया है. मौत के बाद करवाचौथ त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-बरेली में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 3 घायल