कन्नौजःजिले केछिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के भाउलपुर कसावा गांव के पास सड़क हादसा हो गया. हादसे में मोड़ के पास पिकअप से बचने के प्रयास में एक बाइक अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी. बाइक सवार मामा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक, एक की मौत - मेडिकल कॉलेज तिर्वा
पिकअप से बचने के प्रयास में छिबरामऊ भाऊलपुर कसावा गांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक. कन्नौज सड़क हादसे में एक की मौत व एक गंभीर रूप से हुआ घायल. हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने घायल को मेडिकल कॉलेज तिर्वा किया रेफर.
यह भी पढ़ें- असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग को लेकर जांच टीम ने क्राइम सीन किया री-क्रिएट
जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद जनपद के खैरबंद गांव निवासी सरवन (27) (पुत्र मुन्ना लाल शर्मा) शुक्रवार को अपने 17 वर्षीय भांजे मोनू (पुत्र संजय शर्मा) के साथ बाइक से लकड़ी के काम की बात करने कन्नौज जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक छिबरामऊ भाऊलपुर कसावा गांव के पास पहुंची तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप से बचने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी.
हादसे में बाइक सवार मामा-भांजे भी खाई में गिर पड़े. सरवन के सर पर गहरी चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पीछे बैठा मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने आनन-फानन में पुसिल को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप