कन्नौजःदिल्ली से बिहार सवारियों को लेकर जा रही प्राइवेट बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पचौर गांव के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. टकराने के बाद बस पलट गयी. जिसमें करीब 30 यात्री घायल हो गए. पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया है. यात्रियों के मुताबिक, ड्राइवर नशे की हालत में बस को चला रहा था, जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बाद में यात्रियों को दूसरे वाहनों से भेजा गया.
यह भी पढ़ें- रेलवे के गोदाम में लगी भीषण आग, पहुंची दमकल की 6 गाड़ियां
जानकारी के अनुसार, बस करीब 125 यात्रियों को दिल्ली से बिहार लेकर जा रही थी. शनिवार को जैसे ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पचौर गांव के पास पहुंची, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंची टीम ने आनन-फानन में घायलों को बाहर निकाला. हादसे में करीब 30 लोग घायल हो गए.
यूपीडा कर्मचारियों ने एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जिनमें बिहार के छबनिया गांव निवासी धीरज कुमार, जलवाड़ा गांव निवासी संजीत, सहबागर गांव निवासी मुशब्बीर, बोची गांव निवासी मो. रब्बानी, साकिब परखानपुर गांव निवासी तौहित शामिल हैं. यात्रियों के मुताबिक रात 11 बजे होटल पर बस रूकी थी. उसी दौरान ड्राइवर ने गांजे का नशा कर लिया. नशे में धुत होकर ओवर टेक कर रहा था. बार-बार उसको मना कर रहे थे. स्पीड अधिक होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया कि सभी मजदूरी का काम करते हैं. बाद में दूसरे वाहनों से यात्रियों को भेजा गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप