उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज कोतवाली से गायब हो गईं बंदूकें और गोलियां - कन्नौज खबर

कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली से एक राइफल और 300 कारतूस गायब होने का मामला सामने आया है. इसके बाद कोतवाली में तैनात रहे हेड मोहर्रिरों को नोटिस भेजे गए हैं. वहीं सीओ सिटी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि मामले की छानबीन कराई गई है.

kannauj news
कोतवाली से गायब राइफल और कारतूस

By

Published : Jun 27, 2020, 10:09 AM IST

कन्नौज: जिले की एक कोतवाली के शस्त्रागार से राइफल और कारतूस गायब होने का मामला सामने आया है. यह मामला तब खुला जब कोतवाली में कुछ दिन पहले ही नए पुलिसकर्मी ने तैनाती के बाद असलहों का मिलान किया. इसके बाद अब पूर्व में कोतवाली में तैनात रहे हेड मोहर्रिरों को नोटिस भेजे गए हैं.

दरअसल पूरा मामला कोतवाली गुरसहायगंज का है. जहां नए आए पुलिसकर्मी ने जब असलहों का मिलान किया तो एक राइफल और करीब 300 से ज्यादा कारतूस गायब मिले. जब यह मामला कोतवाली प्रभारी के संज्ञान में आया तो हड़कंप मच गया. कोतवाली में तैनात दारोगा और सिपाहियों से पूछताछ की गई, लेकिन गायब असलहा और कारतूस के बारे में कुछ पता नहीं चल सका. कोतवाली प्रभारी ने यह जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को दी है. हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि यह असलहा और कारतूस कब से गायब हैं.

गुरसहायगंज कोतवाली से गायब असलहा और कारतूस को लेकर सीओ सिटी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि मामले की छानबीन कराई गई है, लेकिन यह पता नहीं चल पा रहा है कि यह सब कितने समय पहले हुआ. इस मामले से शासन को अवगत करा दिया गया. वहां से जैसा आदेश मिलेगा, वैसी कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details