उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जयचंद को गद्दार साबित करने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम - पृथ्वीराज

कहा जाता है कि जयचंद ने पृथ्वीराज पर आक्रमण करने के लिए गौरी को भारत बुलाया था और उसे सैनिक सहायता भी दी थी.

नवाब सिंह का दावा है कि जयचंद को कोई गद्दार साबित नहीं कर सकता.

By

Published : Mar 5, 2019, 12:24 PM IST

कन्नौज की कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के संस्थापक नवाब सिंह यादव ने जयचंद को गद्दार साबित करने वाले को 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है और यह घोषणा कन्नौज किले के चारों ओर बाउंड्री पर लिखवा भी दी है.

नवाब सिंह का दावा है कि जयचंद को कोई गद्दार साबित नहीं कर सकता.

कन्नौज के जयचंद को चंदबरदाई ने अपनी पुस्तक में गद्दार बताया है. दरअसल तराइन युद्ध के दो वर्ष बाद कुतुबुद्दीन ऐबक ने कन्नौज पर आक्रमण दिया. जयचंद के पास उस समय थोड़ी सी ही सेना थी, जिससे दुर्भाग्यवश जयचंद के सीने में तीर लग गया और वह युद्ध के मैदान में ही धराशाई हो गया. इसके बाद राजा जयचंदपर पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया. कहा जाता है कि जयचंद ने पृथ्वीराज पर आक्रमण करने के लिए गौरी को भारत बुलाया था और उसे सैनिक सहायता भी दी थी.

जयचंद को गद्दार साबित करने वाले को कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के संस्थापक नवाब सिंह यादव ने नकद 5 लाख रुपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की है. यह इनाम वह निरंतर बढ़ाते ही जा रहे हैं. उनका दावा है कि इतिहास में ऐसा कहीं भी प्रमाण नहीं है, जो जयचंद को गद्दार साबित कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details