कन्नौजः छिबरामऊ थाना क्षेत्र में रात में टहलने गए सेवानिवृत फौजी सहित दो लोगों को बाइक सवार दो युवकों ने टक्कर मार दी. इस हादसे में सेवानिवृत्त फौजी सहित तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने सेवानिवृत्त फौजी को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं दो घायलों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया.
सेवानिवृत फौजी की मौत
- मामला जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के मोहल्ला न्यू भैनपुरा का है.
- यहां निवासी सेवानिवृत्त फौजी नेपाल सिंह (60) और मुकेश (32) सौरिख रोड पर टहलने निकले थे.
- सौरिख की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी.
- टक्कर लगते ही बाइक फिसल कर नीचे गिर पड़ी.
- हादसे में बाइक सवार अजहर, राजा, नेपाल सिंह और मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए.
- सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
- वहां डॉक्टरों ने सेवानिवृत्त फौजी नेपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया.
- वहीं अजहर व राजा को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया.