कन्नौजः जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के बदलेपुरवा गांव में एक कोरोना मरीज मिलने के बाद से अफसरों और आमजन में चिंता की लकीरें दिखने लगे गईं थीं जिसके बाद पूरे गांव को सील कर क्वारंटाइन कर दिया गया था. मरीज के परिजनों और उसके सम्पर्क में आए रिश्तेदारों व ग्रामीणों समेत 41 लोगों के सैम्पल लेकर प्रशासन ने जांच के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भेजे थे जिनकी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई हैं.
कन्नौज में कोरोना मरीज के परिजनों और रिश्तेदारों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव - report of family members and relatives of corona patient came negative in kannauj
बदलेपुरवा गांव में एक कोरोना मरीज मिलने के बाद से अफसरों और आमजन में चिंता की लकीरें दिखने लगे गईं थीं जिसके बाद पूरे गांव को सील कर क्वारंटाइन कर दिया गया था. मरीज के परिजनों और उसके सम्पर्क में आए रिश्तेदारों व ग्रामीणों समेत 41 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन ने ली राहत की सांस.
![कन्नौज में कोरोना मरीज के परिजनों और रिश्तेदारों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव कन्नौज में कोरोना मरीज के परिजनों और रिश्तेदारों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6793758-700-6793758-1586880144059.jpg)
कन्नौज में कोरोना मरीज के परिजनों और रिश्तेदारों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव
इन सबकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने राहत की सांस ली है. इस मामले की जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि 21 लोगों के सैम्पल 10 अप्रैल को भेजे गए थे, जिनकी निगेटिव रिपोर्ट दो दिन पहले ही मिल चुकी थी. 11 अप्रैल को कोरोना मरीज के रिश्तेदार और परिजनों के सैम्पल भेजे गए थे, जिनमे सभी 41 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.