उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट के आदेश पर दो माह बाद दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज - दहेज हत्या में दो महीने बाद रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक विवाहिता की दो महीने पहले हत्या हो गई थी. विवाहिता के पिता ने, उसके पति व ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था. कोर्ट के आदेश पर दो महीने बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है.

दहेज हत्या
दहेज हत्या

By

Published : Jan 20, 2021, 11:49 AM IST

कन्नौजः जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नेरा गांव के रहने वाले बुजुर्ग ने दामाद व उसके परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित ने बेटी के बीमा की रकम हड़पने के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पति समेत दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. वहीं, पीड़ित ने आरोप लगाया है कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर बेटी का जबरन गर्भपात भी करवा दिया था.

यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के नेरा गांव निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि उनकी बेटी सरस्वती की शादी 27 जनवरी 2019 को कानपुर जनपद के बिल्हौर थाना क्षेत्र के गूंजेपुर गांव निवासी डॉ. वैभव प्रताप पुत्र अशोक कटियार के साथ हिन्दू-रीति रिवाज के साथ हुई थी. शादी में दामाद को हॉस्पिटल खोलने के लिए खेत बेचकर 30 लाख रुपए भी दिए थे. शादी के बाद दामाद ने पुरानी शिवली रोड कल्याणपुर में अपनी मां सरला देवी के नाम पर सरला हॉस्पिटल खोल लिया था.

एमबीबीएस कराने के नाम पर 30 लाख रुपए की करने लगे मांग
आरोप लगाया है कि सरला देवी बेटे को एमबीबीएस कराने के नाम पर अतिरिक्त दहेज में 30 लाख रुपए की मांग करने लगी. मांग पूरी न होने पर बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. कहा कि बेटी मां बनने वाली थी लेकिन अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पति व सास ने मिलकर उसका जबरन गर्भपात करवा दिया. साथ ही बेटी के बीमा की रकम को हड़पने के लिए उसकी हत्या कर दी.

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
बताया कि 30 अक्तूबर 2020 को बेटी सरस्वती की हत्या कर दी. आरोप लगाया है कि 31 अक्तूबर को सदर कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने फरियाद नहीं सुनी. इसके बाद कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर डॉ. वैभव व उसकी मां सरला देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details