उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शव रखकर पथराव-आगजनी करने वाले 100 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज - kannauj latest news

यूपी के कन्नौज में शव रखकर पथराव और आगजनी करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई की है. पुलिस ने 100 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली.

जानकारी देते एसपी.
जानकारी देते एसपी.

By

Published : Jan 8, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 7:38 PM IST

कन्नौज:सरायमीरा स्थित मंडी समिति के पास सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई थी. इसके बाद लोगों ने शव को जीटी रोड पर रखकर पुलिस पर पथराव करते हुए आगजनी कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने करीब 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिह्नित कर रही है. पुलिस के रिपोर्ट दर्ज करने की जानकारी होने पर ग्रामीण घर छोड़कर भाग गए हैं.

जानकारी देते एसपी.
ये है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर बांगर गांव निवासी श्याम बिहारी (24) पुत्र छोटेलाल बुधवार की रात अपने भाई अश्वनी के साथ बाइक से घर लौट रहा था. जीटी रोड स्थित नवीन मंडी के पास रोजवेज बस ने बाइक सवार को रौंद दिया. हादसे में श्याम बिहारी की मौके पर ही मौत हो गई थी. गुस्साए परिजनों ने जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया था. इस पर पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया. पुलिस शव को टेम्पो में रखकर भेज रही थी, तभी कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. साथ ही रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में आग लगा दी थी. पथराव में मंडी चौकी प्रभारी तरुण भदौरिया घायल हो गए थे. पथराव के दौरान कुछ लोगों ने शव को छीनने की कोशिश की थी.
चौकी प्रभारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट
मंडी चौकी प्रभारी ने तरुण भदौरिया ने करीब 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ क्रिमनल लॉ एमेंडमेंट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने वीडियो रिकॉर्डिंग और फोटो के आधार पर लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ओर से कार्रवाई की भनक लगते ही ग्रामीण अपने घरों से गायब हो गए.
एएसपी ने दी जानकारी
एएसपी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस पर पथराव, आगजनी और सरकारी काम में बाधा डालने पर 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. वीडियो फुटेज और फोटो के आधार पर लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है.
Last Updated : Jan 8, 2021, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details